29 अप्रैल को खुलेंगे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट

29 अप्रैल को खुलेंगे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट
Spread the love

रुद्रप्रयाग

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। आगामी 29 अप्रैल की सुबह 6:10 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। सुबह 6:10 पर मंदिर का द्वार आम दर्शनों के लिए खोला जाएगा। इसके लिए ओंकारेश्वर मंदिर में खास तैयारियां की गई हैं।

सुबह से ही आराध्य की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। शुक्रवार सुबह 9 बजे के बाद रावल गद्दी परिसर में हक-हकूकधारियों, आचार्यगणों, बीकेटीसी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की गई। 25 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ पूजा की जाएगी।

इसके बाद 26 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर बाबा केदार की यात्रा निकलेगी जो 28 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। फिर 29 अप्रैल की सुबह 6:10 बजे पूजा-अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। आपको बात दें कि पिछले साल 29 अक्टूबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!