बारिश की फुहारों से लौटी ठंड, चारों धाम में हुई बर्फबारी

बारिश की फुहारों से लौटी ठंड, चारों धाम में हुई बर्फबारी
Spread the love

देहरादून

गरज चमक के साथ बृहस्पतिवार की रात पड़ी बारिश की फुहारों ने मौसम में एक बार फिर ठंड बढ़ा दी। इससे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, शुक्रवार को हल्के बादल छाए रहने और तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है। मसूरी में भी रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक रुक-रुक कर होती रही।

वहीं नैनीताल, धनोल्टी, हेमकुंड सहित चार धामों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। नैनीताल में बृहस्पतिवार रात करीब एक बजे से बारिश जारी है। वहीं आज नैनीताल शहर और ऊंची चोटियों पर इस सीजन में आठवीं बार बर्फबारी हुई है। हालांकि बारिश के कारण शहर में बर्फ रुक नहीं पाई।

चौखुटिया, लोहाघाट, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, काशीपुर, रुद्रपुर, बाजपुर, बागेश्वर, जसपुर, भीमताल, किच्छा, रानीखेत, मुनस्यारी, पंतनगर, रामनगर सहित कुमाऊं के लगभग सभी इलाकों में रात से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है। आज सुबह 6.30 बजे से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से बेलखेत व स्वांला के पास सड़क बंद हो गई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!