मृत शिशु को जन्म देने के बाद महिला ने तोड़ा दम

गोपेश्वर
उत्तराखंड के चमोली जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत शिशु को जन्म देने के कुछ ही देर बाद एक महिला की मौत हो गई। जोशीमठ में नेपाली मूल की महिला को प्रसव के लिए शनिवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य केंद्र में कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं था।
हालांकि केंद्र में मौजूद चिकित्सक प्रसव करवाने के लिए प्रशिक्षित था। वहीं सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि महिला की मृत शिशु को जन्म देने के बाद अत्यधिक खून बहने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला को एक अन्य केंद्र में रैफर किया गया था लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पहले की उसकी मौत हो गई।