260 करोड़ राशन घोटाला: ACB ने 15 ठिकानों में दी दबिश

जम्मू
उधमपुर में हुए 260 करोड़ रुपए के सरकारी राशन के घोटाले मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने संबंधित विभाग के अधिकारियों, त्रिकुटा फ्लोर मिल के मालिक सहित पांच जिलें से संंबंधित ठेकेदार के 15 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। घोटाले में एक फ्लोर मिल और सीएपीडी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।
छापामार कार्रवाई के बाद कई अहम दस्तावेज और 6 लाख रुपए नकदी बरामद हुई। यह घोटाला 2013-2014 में प्रकाश में आया था। मामले की जांच के दौरान पाया गया था कि विभाग द्वारा राशन की खरीदारी, ट्रांसर्पाेटेशन, लेबर चार्जेस सहित अन्य कामों का फर्जी बिलों के आधार पर भुगतान किया गया था। आरोपी अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मिल मालिक व अन्य को लाभ पहुंचाने हेतु सरकार को करोड़ों का चूना लगाया।
जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों ने आरोपी अधिकारी पूर्व सहायक निदेशक सी.ए.पी.डी. ऊधमपुर मुकलिस अली निवासी शाहदरा शरीफ, तहसील थन्ना मंडी, जिला राजौरी, पूर्व ए.डी. सी.ए.पी.डी. ऊधमपुर अब्दुल रशीद निवासी पोगल तहसील बनिहाल जिला रामबन मौजूदा समय बटोत, पूर्व ए.डी. एफ.सी.एस. एंड सी.ए. ऊधमपुर जोगिन्द्र सिंह निवासी लोअर रूपनगर जम्मू, पूर्व ए.डी. एफ.सी.एस. एंड सी.ए. ऊधमपुर रोमेश चंद्र निवासी आई.टी.आई. कालेज सांबा, पूर्व सुपरवाइजर (त्रिकुटा फ्लोर मिल ऊधमपुर) रोमेश कुमार निवासी कर्णनगर ऊधमपुर, त्रिकुटा फ्लोर मिल ऊधमपुर कीसुपरवाइजर सुषमा गुप्ता निवासी विनय चौक ऊधमपुर, एफ.सी.आई. के पूर्व सुपरवाइजर सुशील कुमार निवासी गढ़ी ऊधमपुर, पूर्व सुपरवाइजर राकेश प्रगाल निवासी ऊधमपुर, बुकिंग मैनेजर दीपक अबरोल निवासी मुबारक मंडी, जम्मू, पूर्व क्लर्क रोमेश कुमार निवासी हाऊसिंग कालोनी, ऊधमपुर के मिल के मालिक सुमित महाजन, अमित महाजन निवासी गांधी नगर व एस.आर.टी.सी. के ठेकेदार परमिन्द्र सिंह के घरों एवं कार्यालयों में छापेमारी की।
उधमपुर में सीएपीडी के पूर्व सहायक निदेशक जोगिंदर सिंह के घर पर छापे के दौरान छह लाख रुपये बरामद किए। इसके अतिरिक्त कुछ आवश्यक दस्तावेज भी ए.सी.बी. ने जब्त किए हैं, जिनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।