रामबन में ट्रक गहरी खाई में गिरा, एक व्यक्ति की मौत

जम्मू
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार सुबह एक गहरे खाई में एक वाहन के गिरने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जगदीश कुमार के रूप में हुई है, वह उधमपुर जिले के रामनगर का रहने वाला है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक में वॉशिंग मशीन और फ्रीज रखे थे और यह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि वाहन बनिहाल के चमलवास में सड़क से फिसलकर 400 फुट खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि बचावकर्ताओं ने तेजी दिखाते हुए चालक के शव को तत्काल बाहर निकाला। शव को कानूनी औपचारिकताओं के बाद कुमार को सौंप दिया गया।