पंजाब DGP का विवादित बयान

चंडीगढ़
करतारपुर साहिब के लिए पासपोर्ट की शर्त हटाए जाने की पाकिस्तान की मंशा पर पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने सवाल उठाए हैं। डी. जी. पी. ने कहा कि यदि पासपोर्ट की शर्त हटती है तो इससे देश के लिए ख़तरा और बढ़ेगा।
दरअसल, इंडियन ऐक्सप्रैस’ में छपी ख़बर मुताबिक डी. जी. पी. ने दावा किया है कि ,”करतारपुर में संभावित क्षमता है कि आप सुबह किसी को एक साधारण व्यक्ति के तौर पर भेजते हैं और शाम तक वह प्रशिक्षित आतंकवादी के रूप में वापस आएगा।”
वहीं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंद्र सिंह सिरसा ने डी.जी.पी. के बयान की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।