शराबबंदी, एक साल में कमेटी शुरू नहीं कर सकी काम

शराबबंदी, एक साल में कमेटी शुरू नहीं कर सकी काम
Spread the love

रायपुर

छत्तीसगढ़ में शराब को लेकर घमासान चल रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार एक बार फिर से शराब बेचने की पूरी तैयारी में है। इसके लिए बकायदा शराब की दुकानों के नए वित्तिय वर्ष में संचालन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नए वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही प्रदेश में 662 शराब की दुकानें एक बार फिर से खुल जायेंगी।

इससे साफ है कि राज्य की कांग्रेस सरकार फिलहाल शराबबंदी के मूड में नहीं दिख रही है। इसको लेकर विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा है। शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार की बनी कमेटी एक साल पूरा होने के बाद भी अपना काम शुरू नहीं कर पायी है। इसकी वजह है कमेटी के लिए विपक्षी दलों द्वारा सदस्यों का नाम नहीं देना।

इसको लेकर कांग्रेस सरकार मुद्दा बनाकर एक साल ओर शराब की दुकानों का चलाने जा रही है। कमेटी के लिए एक साल गुजरने के बाद भी बीजेपी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अपने अधिकृत विधायकों की सूची कमेटी के लिए नामांकित नहीं किया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!