पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत एक बार फिर बिगडी

पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत एक बार फिर बिगडी
Spread the love

अंबिकापुर

पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। अंबिकापुर में राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अजीत जोगी। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। अजीत जोगी की टीम वैनिटी वैन में उनका इलाज कर रही है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सीएमएचओ भी पहुंच चुके है।

जानकारी के मुताबिक, मंच में अचानक अजीत जोगी की तबियत खराब होने लगी। वे बेहोश हो गए। आस-पास मौजूद कार्यकर्ताओं ने फौरन उन्हें उनके पर्सनल एंबुलेंस में ले गए। वहां उनके निजी डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज करने फिलहाल चालू कर दिया है। विशेषज्ञों की टीम उन पर सतत निगरानी कर रही है।

बीपी लो होने की वजह से अजीत जोगी की तबियत बिगड़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि इसी वजह से उनकी तबियत बिगड़ी। अभी एंबुलेंस में ही उनका इलाज किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में जाने से पहले डॉक्टरों ने उनका मुआयना किया था। जेसीसी जे उच्च पदाधिकारियों का कहना है कि फिलहाल डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। कुछ देर बाद ही स्थिति साफ हो सकती है। फिलहाल, अजीत जोगी के कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!