गॉड ब्लेस अमेरिका और वी लव यू इंडिया: ट्रंप

गॉड ब्लेस अमेरिका और वी लव यू इंडिया: ट्रंप
Spread the love

अहमदाबाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नमस्ते बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की। डॉनल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के रिश्तों की बात करते हुए कहा कि अमेरिका भारत का सच्चा दोस्त है और भारत का सम्मान करता है। सभी लोग मोदी से बहुत प्यार करते हैंः ट्रंप

आप लोगों ने जो सम्मान दिया है, वह आज से हर अमेरिकियों के दिल में बना रहेगाः ट्रंप
मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है और बहुत खूबसूरत हैः ट्रंप
पीएम मोदी के एक चायवाला से भारत के पीएम तक का सफर तय कियाः ट्रंप
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा हैः डॉनल्ड ट्रंप
मोदी के नेतृत्व में लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, ज्यादातर घरों में लोग गैस से खाना बना रहे हैंः ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में बॉलिवुड और शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुलहनियां ले जाएंगे का जिक्र किया।

ट्रंप ने अपने भाषण में भांगड़ा डांस का जिक्र किया।
क्रिकेट की बात करते हुए ट्रंप ने सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली का जिक्र किया।
भारतीय त्योहारों का जिक्र करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दीवाली और होली का भी जिक्र किया।
ट्रंप ने अपने भाषण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का भी जिक्र किया।
भारत में काफी सारी विविधताएं हैं लेकिन फिर भी यहां के लोगों की एकता विश्व में एक मिसाल हैः ट्रंप
बिजनस का जिक्र करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने गुजरात के योगदान का जिक्र किया।
हम भारत के लोगों को पसंद करते हैं और यहां के लोगों को प्यार करते हैंः डॉनल्ड ट्रंप
भारत और अमेरिका की दोस्ती आज से पहले इतनी मजबूत कभी नहीं रही, जितनी अभी हैः ट्रंप
गांव-गांव तक बिजली पहुंचाना पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि रही हैः डॉनल्ड ट्रंप

हम महात्मा गांधी का बहुत सम्मान करते हैं। कल दिल्ली में राजघाट जाकर महान व्यक्तित्व महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगेः ट्रंप

आज हम आगरा में ताजमहल देखने जाएंगेः ट्रंप
दिल्ली में दोनों देशों के बीच रिश्ते को और मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगेः ट्रंप
कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अपने नागरिकों को बचाने के लिए हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगेः ट्रंप
हमने आईएसआईएस के लीडर दरिंदे बगदादी को मार गिरायाः ट्रंप
भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती देने के लिए मैं पीएम मोदी के साथ चर्चा करूंगाः ट्रंप
पीएम मोदी एक टफ निगोशिएटर हैं, फिर भी उनके साथ बातचीत करके हम एक ट्रेड डील की ओर आगे बढ़ रहे हैंः ट्रंप
पीएम मोदी ने मेरी बेटी इवांका का स्वागत किया था। आज वह फिर मेरे साथ भारत आई हैंः ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में इसरो के चंद्रयान मिशन का भी जिक्र किया। उन्होंने अमेरिका और भारत स्पेस में भी दोस्त और पार्टनर बनेंगे।

ट्रंप ने गॉड ब्लेस इंडिया, गॉड ब्लेस अमेरिका और वी लव यू इंडिया बोलकर अपने भाषण को समाप्त किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!