नमस्ते ट्रम्प: ट्रंप ने भारत का गौरव बढ़ाया- पीएम मोदी

नमस्ते ट्रम्प: ट्रंप ने भारत का गौरव बढ़ाया- पीएम मोदी
Spread the love

अहमदाबाद

नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगो को संबोधित किया. ट्रम्प ने इस कार्यक्रम के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण में गांधीजी, स्वामी विवेकानंद तथा पीएम मोदी के बखान किए. बाद में भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की, जब मैं वाशिंगटन में पहली बार मिस्टर ट्रंप से मिला था तो उन्होंने कहा था कि वाइट हाउस में इस वक्त भारत का सबसे अच्छा दोस्त मौजूद है। आज भारत अमेरिका का सबसे भरोसेमंद पार्टनर बना है।

आज भारत की सेना सबसे ज्यादा किसी देश के साथ सैन्य अभ्यास करती है तो वह देश है अमेरिका। मैंने भारत और अमेरिका के बीच इस विश्वास को मजबूत होते हुए देखा है। आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ही नहीं है, आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम भी चला रहा है। आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क ही नहीं बन रहा, आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सेनीटेशन प्रोग्राम भी चल रहा है।

आज भारत एक साथ सबसे ज्यादा सैटेलाइट भेजने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ही नहीं बना रहा, आज भारत सबसे तेज Financial Inclusion करके भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है। आज जो देश भारत का Largest Trading Partner है, वो है अमेरिका। आज भारत की सेनाएं जिस देश के साथ सबसे ज्यादा युद्ध अभ्यास कर रही हैं- वो है अमेरिका। आज जिस देश के साथ भारत की सबसे व्यापक रीसर्च एंड डवलपमेंट पार्टनरशिप है- वो है अमेरिका

21वीं सदी में, नए Alignments, नए Competition, नए Challenges और नई Opportunities, बदलाव की नींव रख रहे हैं। भारत और अमेरिका के संबंध और सहयोग की, 21वीं सदी के विश्व की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मेरा स्पष्ट मत है कि भारत और अमेरिका Natural Partners हैं। हम सिर्फ Indo-Pacific Region में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की Peace, Progress और Security में एक प्रभावी योगदान दे सकते हैं। और इसलिए, मैं मानता हूं कि प्रेसिडेंट ट्रंप का इस दशक की शुरुआत में ही भारत आना, एक बहुत बड़ा अवसर है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!