गांधी के आश्रम में गांधी को ही भूले ट्रम्प, याद किया मोदी को

अहमदाबाद
“नमस्ते ट्रम्प” के इस बड़े कार्यक्रम का आयोजन बड़ा ही जोरो शोरो से चल रहा था तब से लेकर आज तक ट्रम्प की साबरमती यात्रा को लेकर अटकले बनी रही। और जब अमेरिका के राष्ट्रपति जब साबरमती आश्रम पहुचे तो चरखा चलने के बाद उन्होंने आश्रम की विजिटर्स बुक में महात्मा गांधी के बारे में लिखने की बजाए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में लिखा कर एक नया ही विवाद को छेद दिया है। जब भी कोई चर्चित शख्स साबरमती आश्रम आया है, उसने विजिटर्स बुक में महात्मा गांधी या उनके जीवन दर्शन के बारे में जरूर लिखा है।
लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने इस परंपरा को तोड़ा और महात्मा गांधी की जगह अपने ‘दोस्त मोदी’ के बारे में आश्रम की विजिटर्स बुक में लिखा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत के बाद अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने चरखा चलाया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। आश्रम से निकलने से पहले उन्होंने विजिटर्स बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संदेश लिखा।
ट्रंप ने लिखा, मेरे महान दोस्त प्रधानमंत्री मोदी का इस शानदार यात्रा के लिए शुक्रिया। बता दें कि आमतौर विजिटर्स बुक में उदाहरण के तौर पर साल 2001 में भारत यात्रा पर आए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी विजिटर्स बुक में महात्मा गांधी के विचारों को विश्व की आध्यात्मिक धरोहर बताया था।