बीजेपी ने सीएम उद्धव ठाकरे की सराहना जरूर की लेकिन

बीजेपी ने सीएम उद्धव ठाकरे की सराहना जरूर की लेकिन
Spread the love

मुंबई

महाराष्ट्र में प्रमुख विरोधी दल बीजेपी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सराहना जरूर की लेकिन उनके चाय पार्टी का यह कहते हुए बहिष्कार किया कि पहले वह महा विकास आघाडी सरकार के तीनों दलों के बीच संवाद करें। एकदूसरे से सुसंवाद स्थापित करें। उसके बाद सरकार विपक्ष को संवाद के लिए बुलाएं। सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में रणनीति बनाने के लिए विरोधी दल बीजेपी ने बैठक बुलाई।

बैठक के बाद महिला विकास मंडल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस व विधान परिषद के नेता प्रवीण दरेकर ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में शामिल दलों में कोई संवाद नहीं है। वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। ऐसे में उन्हें पहले आपस में बातचीत करनी चाहिए, फिर हमें चाय पार्टी पर बातचीत के लिए बुलाना चाहिए।

फडणवीस ने कहा कि इस सरकार की ऐसी अवस्था है कि वह अपनी दिशा तय नहीं कर पा रही है। इनके बीच आपस में इतनी कलह है कि इसका नुकसान आम गरीब, किसान को भुगतना पड़ रहा है। किसानों के साथ सरकार ने बड़ी धोखाधड़ी की है। बेमौसम बारिश की वजह से नुकसान में आए किसानों को कोई मदद नहीं मिली है। किसानों की कर्जमाफी में केवल फसल कर्ज को शामिल किया गया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!