चौकीदार-चोर गिरोह की विदाई जनता तय करेगी :कमल सिंह चौहान

चौकीदार-चोर गिरोह की विदाई जनता तय करेगी :कमल सिंह चौहान
Spread the love

राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल सिंह चौहान ने कहाकि चौकीदार-चोर-पेटकटवा गिरोह ने बैंक,बीमा बिजली सरकारी कर्मचारी संविदा कर्मचारी आशाबहू शिक्षामित्र आंगनबाड़ी पंचायत मित्र सहित संगठित और अंसगठित मजदूरों की तनख्वाहों में बढोत्तरी न करके कटौती की है। इस तरह से आम जनता को भरपूर रोटी न मिल सके जिससे न वह जिन्दा रह सके न मर सके।

श्री चौहान ने कहा कि चौकीदार-चोर गिरोह की विदाई जनता मन में तय कर चुकी है इनके पास सी0 बी0आई0 के अलावा कोई अस्त्र नहीं है जो विरोध के स्वर को दबा सके। मॅहगाई आसमान छू रही है सरकार गौशाला खोलने का नाटक कर रही है। क्या गौशाला में साँड़ और नीलगाय व बन्दरों को भी बन्द किया जायेगा। किसानों की हालत दयनीय है कमल सिंह चौहान ने नारा दिया है -कि ‘‘सांड चर रहे हैं खेत, मोदी बेच रहे हैं देश’’ और 2014 से सरकार ने उनकी बेहतरी के लिए कोई कार्य नहीं किया है सरकार आरक्षण को हथियार बनाकर सत्ता में बने रहने का जो ख्वाब देख रही है वह मात्र सरकार की जुमलेबाजी हैं।

जब नौकरियां ही नहीं है तो आरक्षण कहाँ देगी सरकार?राफेल घोटाले से लेकर बैंक घोटालों में सत्तारूढ़ दल का हाथ है इन घोटालों की वजह से देश की अर्थ व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। कमल सिंह चौहान ने खाकी देश व प्रदेश की जनता धीरे-धीरे ही सही चौकीदार,तड़ीपार व चोर गिरोह की असलियत जान चुकी है विकास व मूलभूत आवश्यकताओं के नाम पर केवल भारत – पाकिस्तान व हिन्दू – मुसलमान की बात कहकर जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है।

जनता अब ऊब चुकी है और इनको विदा करने का मन भी बना चुकी है।हम कांग्रेस को पुनः मजबूत बनायेगे हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में 30 लाख नवजवानों को पार्टी से जोड़ने का है ,इस प्रदेश का भला सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है ,हम  प्रदेश का निर्माण आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में करेंगे जिससे प्रदेश नित ऊचाइयों को छुएगा ।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!