गार्ड कन्हैयालाल हत्याकाण्ड का अनावरण, 03 हत्याभियुक्त गिरफ्तार

बाराबंकी
थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत स्थित मेन्था आयल एमसीएक्स कम्पनी बड़ागांव बाराबंकी पर वेयर हाऊस मैजिकस्टिक सिक्योरिटी की तरफ से कार्यरत चौकीदार रामानुज पुत्र राम विलास निवासी नेवला थाना मसौली जनपद बाराबंकी ने थाना मसौली पर सूचना दिया कि मेरी ड्यूटी प्रातः 08 बजे से सायं 08 बजे तक रहती है उसके बाद मेरे साथी कन्हैया लाल पुत्र बृजलाल निवासी चन्दनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी जो कम्पनी में गनमैन के पद पर कार्यरत है, द्वारा सायं में 08 बजे से रात्रि ड्यूटी की जा रही थी।मैं जब प्रातः ड्यूटी पर आया तो गोदाम में बनी झोपड़ी में कन्हैया नहीं थे।
और बिस्तर पर खून पड़ा हुआ था। कई बार आवाज दी, फिर खोजते हुए गोदाम के पीछे गया तो देखा किसी ने कन्हैया की गला रेत कर हत्या कर दी है। उक्त सूचना के आधार पर थाना मसौली में मु0अ0सं0-52/2020 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त नृशंस हत्याकाण्ड का अनावरण कर हत्याभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन कर लगाया गया।
आज सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मसौली राघवेन्द्र रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना में शामिल हत्याभियुक्तों 1. अजय कुमार यादव पुत्र स्व0 रघुनाथ यादव को चौपला बाईपास थाना मसौली व राजेश यादव पुत्र स्व0 रघुनाथ निवासी बड़ागांव थाना मसौली बाराबंकी, मायाराम पुत्र मिश्रीलाल निवासी जगदीशपुर बरगदहा थाना सतरिख को जगदीशपुर बरगदहा से गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक मसौली द्वारा की गयी विवेचना से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण बाराबंकी-बहराइच राजमार्ग थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत स्थित कपूर बाबू के एक गोदाम को एमएसएक्स द्वारा मेन्था आयल के लिए किराये पर लिया गया था। जिसमें चोरी करने की नियत से एक षडयन्त्र के तहत 15 दिन पहले से अभियुक्त राजेश यादव द्वारा गोदाम की सुरक्षा में लगे गार्ड मृतक कन्हैयालाल के साथ रात्रि में चौकीदारी कर रहा था।
18.फरवरी को राजेश यादव द्वारा अपनी जगह अपने भाई अजय कुमार को भेज दिया तथा अभियुक्त राजेश कुमार यादव व उसका भांजा मायाराम थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चन्दनपुर अपनी रिश्तेदारी में चला गया। लगभग 10 दिन पहले अभियुक्तगणों द्वारा कस्बा मसौली स्थित जलील करपा विक्रेता से 280 रूपये के हिसाब से 8400/- रूपये में 30 करपा खरीदकर किराये के घर बाराबंकी में रखा था।
जिसे घटना के दिन घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूरी पर सरसों के खेत में छुपा कर रखा था।अभियुक्त अजय कुमार यादव द्वारा पूर्व में षडयन्त्र के तहत गार्ड कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी। अभियुक्तगण की निशादेही पर घटना स्थल से थोड़ी दूर पर आलाकत्ल व मृतक के एक पैर का मोजा एवं ताला तोड़ने के लिए प्रयुक्त सब्बल बरामद किया गया। घटना के दौरान मृतक से हाथापाई में अभियुक्त अजय चोटिल हो गया था। मृतक द्वारा कड़ा प्रतिरोध करने के कारण मेंथा आयल की लूट/चोरी की घटना नही हो सकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20,000/-रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया।*