टी एस सिंह देव ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के कामों की जमकर सराहना की

अंबिकापुर
राजनीतिक दलों के नेता दूसरी पार्टी के कामों पर हमेशा निशाना साधते नजर आते हैं, वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता टी एस सिंह देव ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के कामों की जमकर सराहना की है । यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो प्राथमिकता है, हम सब जानते हैं मगर उसके लिए काम अगर किसी ने किया है, तो वह दिल्ली की सरकार ने किया है । यही कारण है कि देश की राजधानी में हो रहे चुनाव में जनता ने आप को इतना बड़ा बहुमत दिया है।
मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि सभी पार्टियां अपने एजेंडे में स्वास्थ, शिक्षा, पानी और बिजली जैसी समस्याओं को दूर करने का काम शामिल करती हैं । सिंहदेव ने कहा कि इसके लिए काम अगर किसी सरकार ने किया है, तो वह दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है । यही कारण है कि इतने बड़े चुनाव में दिल्ली की जनता ने 67 में से 62 सीट जीता कर आप के काम को सराहा है ।
मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि यह अनुकरणीय है और इसे लेकर सभी को सोचना चाहिए । मंत्री टीएस सिंह देव ने यह बयान सरगुजा जिले में आयोजित सरगुजा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में दिया और यह भी कहा कि जो भी सरकार बेहतर काम करती है उससे सीखने की जरूरत है। ऐसे में कहीं ना कहीं राजनीति और राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर मंत्री टीए सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी पार्टी की सराहना करते हुए एक अलग संदेश भी दिया है।