बीजद महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने के लिए दबाव बनाएगा: मुख्यमंत्री

भुवनेश्वर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने के लिए निश्चित तौर पर दबाव बनाएगा। भुवनेश्वर में एक सवाल के जवाब में पटनायक ने कहा, हां, वास्तव में हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण विधेयक पारित हो।’’मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजद महिला सशक्तिकरण पर भरोसा करता है।
उन्होंने 2019 के आम चुनाव में पार्टी की एक तिहाई सीटों पर महिलाओं को चुनाव लड़ाने का हवाला भी दिया। पटनायक ने कहा, मेरे पिता बीजू पटनायक पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने वाले देश के पहले व्यक्ति थे।
मेरी सरकार ने इस आरक्षण का अनुपात बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है। बीजद प्रमुख ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और गर्भवती महिलाओं को वित्तीय मदद देने वाली ‘मिशन शक्ति और ममता’ को अपनी सरकार की सबसे अहम योजनाएं करार दिया।