झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर
शारीरिक बीमारी और मानसिक तनाव से जूझ रही महिला को झाड़-फूंक के नाम से अपने घर बुलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी बाबा को पुलिस ने आखिरकार 9 महीने में ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र का है। जहां 26 मई 2019 को एक पीड़िता ने रिपोर्ट लिखवाई कि उसके साथ तथाकथित बाबा मोहम्मद असलम फैजी जो कि झाड़-फूंक के जरिए लोगों को ठीक करने का दावा करता था, उसने 28 मार्च 2019 को पेण्ड्रा के अपने किराए के मकान में बुलाया और इलाज के बहाने बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने 26 मई को पेण्ड्रा थाना पहुंचकर आरोपी बाबा मोहम्मद असलम फैजी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अपराध कायम होते ही आरोपी बाबा फरार हो गया था। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चिरमिरी में है।
जिसके बाद सोमवार को गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे और एसडीओपी अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी पेण्ड्रा आई तिर्की, आरक्षक अरुण तिर्की तथा अन्य पुलिसकर्मियों को मुखबिर के बताये जगह पर चिरमिरी भेजा गया।