कैप्टन ने किया DGP पंजाब का बचाव

चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर पर दिए बयान पर उनका बचाव करते हुए कहा कि ‘गलती किसी से भी हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जाएगा।
पाकिस्तान की मंशा पर शक ज़ाहिर करते हुए उन्होंने फिर दोहराया कि आई.एस.आई. पंजाब की अमन शांति भंग करना चाहती है। कैप्टन ने कहा कि डी. जी. पी. अपनी गलती मान भी चुके हैं पर उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। वहीं उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के मामले पर उन्हें क्लीन चिट देते उन पर आरोप लगाने वाले डी.एस. पी. को डिसमिस करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि निलंबित डी.एस. पी. ख़िलाफ़ जांच चल रही है यदि वह दोषी पाया गया तो उसे बर्खास्त किया जाएगा। इस पर अकाली दल की तरफ से जबरदस्त नारेबाज़ी की गई। वहीं विपक्ष नेता हरपाल चीमा ने आशु केस को फिर से खोलने की मांग रखी।