बेरहमी से पत्नी का किया कत्ल फिर फांसी लगाकर पति ने दी जान

नारनौंद
गांव थुराना में एक व्यक्ति ने खेत में अपनी पत्नी को कस्सी से काटकर मार डाला और फिर खुद फंदे पर झूलकर जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल भेज दिया। थुराना निवासी 35 वर्षीय कृष्ण अपनी पत्नी 32 वर्षीय सविता को मोटरसाइकिल पर बिठाकर पशुओं का चारा लाने के लिए खेत में गया था। आरोप है कि वहां उसने कस्सी के साथ अपनी पत्नी सविता की गर्दन पर वार कर मार डाला और अकेला ही मोटरसाइकिल पर घर पहुंचा।
जब परिजनों ने संभाला तो कृष्ण का शव पंखे पर रस्सी के फंदे पर झूल रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो तुरंत ही डी.एस.पी. जोगिन्द्र राठी व थाना प्रभारी दलबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। कृष्ण 3 बच्चों का पिता था तथा मानसिक रूप से परेशान रहता था। एस.एच.ओ. ने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है।