नारायणपुर
कड़ेमेटा कैंप में बीती रात नक्सलियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया । जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को उल्टे पांव भागना पड़ा है। बीती 26 फरवरी को सुरक्षा बलों की सर्चिंग के दौरान जवानों ने पुष्पाल के जंगल में नक्सली कैम्प ध्वस्त कर दिया था। इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया था।
फायरिंग के बाद कड़ेमेटा कैम्प में हाईएलर्ट जारी किया गया है। अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है। एएसपी जयंत वैष्णव ने घटना की पुष्टि की है।