रायपुर में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई

रायपुर
राजधानी रायपुर में गुरुवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने बड़ी दबिश दी है। रायपुर के कई होटल कारोबारी, शराब कारोबारी और आईएएस के ठिकानों पर आयकर की टीम ने दबिश दी है। इनके ठिकानों पर सुबह से ही वहां आय और व्यय का ब्योरा जुटाया जा रहा है. टीम कारोबार से संबंधित दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि आयकर की टीम को यहां से टैक्स चोरी की आशंका है. इसके तहत ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन स्थानों पर आयकर की कार्रवाई जारी है।आयकर विभाग की केन्द्र की टीम सीधे जांच कर रही है। जांच अधिकारी की टीम पूरी तैयारी के साथ सुरक्षा कर्मियों के साथ पहुंची है। ऐसे कई और रसूखदार भी हैं, जिनके ठिकानों पर जांच की जा रही है।
इसमें आला अफसर, बड़े कारोबारी भी शामिल होना बताए जा रहे हैं। आयकर की दबिश से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि पिछले करीब 15 दिन से आयकर की अलग अलग टीम प्रदेश में जगह जगह दबिश दे रही है।