पांच रुपये के लिए एक वृद्ध व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

मुंबई
मुंबई में एक बेहद ही दर्दनाक घटना हुई है। बोरिवली इलाके में पांच रुपये मांगने पर एक 68 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना मंगलवार की है, जब 68 वर्षीय रामदुलार सरजू यादव बोरिवली (ईस्ट) के एक सीएनजी गैस स्टेशन पर गैस भरवाने गए।
रामदुलार ने गैस भरवाने के बाद वहां तैनात कर्मचारी को पैसों का भुगतान किया और बचे हुए पांच रुपये मांगे। रामदुलार द्वारा पैसे मांगने पर कर्मचारी भड़क गया और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसके बाद कर्मचारी ने कुछ लोगों को इकट्ठा कर लिया और उन लोगों ने रामदुलार की जमकर पिटाई की, जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद रामदुलार के बेटे में इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इस मामले से संबंधित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मामले की जांच जारी है।