CAA को लेकर झड़प, एक की मौत के बाद शिलांग में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

CAA को लेकर झड़प, एक की मौत के बाद शिलांग में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
Spread the love

शिलांग

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन के साथ-साथ अब समर्थन में प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है। ताजा मामला मेघालय का है जहां खासी छात्र संघ (केएसयू) सदस्यों और गैर-आदिवासियों के बीच नागरिकता संशोधन कानून को लेकर झड़प हुई। झड़प के बाद मेघालय पुलिस ने शिलांग एग्लोमरेशन और आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और एहतियातन राज्य के छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

पुलिस के मुताबिक मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर एक बैठक के दौरान केएसयू सदस्यों और गैर आदिवासियिों के बीच झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के छह जिलों पूर्वी जयंतिया हिल्स, पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, री भोई, पश्चिमी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स में शुक्रवार रात से 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई। एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि शिलांग और आसपास के इलाकों में 28 फरवरी को रात दस बजे से 29 फरवरी को सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!