ECB के नए चेयरमैन होंगे इयान वाटमोर

लंदन
इयान वाटमोर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए चेयरमैन होंगे। वे नवंबर-2020 में कोलिन ग्रेव्स का स्थान लेंगे। 61 साल के वाटमोर को व्यवसाय, सामाजिक जीवन और खेल के क्षेत्र में विशाल अनुभव है।
आधिकारिक बयान में वाटमोर ने कहा कि मैं इस बात से काफी खुश हूं कि मुझे उस खेल की सेवा करने का मौका दिया गया जिसको मैं काफी पसंद करता हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में खेल की अलग-अलग समुदायों को एक साथ लाने की ताकत को देखा है। मैं ईसीबी और इसके हितधारकों के साथ काम करने को तैयार हूं। वाटमोर की नियुक्ति को 12 मई को होने वाली ईसीबी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूर कर लिया जाएगा।
ईसीबी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेव्स ने कहा कि मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि वाटमोर को ईसीबी का अगला चेयरमैन चुना गया है। मैंने जब 2015 में यह स्थान लिया था तो नहीं सोचा था कि यह खेल इस स्थिति में होगा जैसा की आज है।