गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में नहीं होगा सिद्धू मूसेवाला का शो

जालंधर
गन कल्चर को गानों व वीडियो में प्रमोट करने से विवादों में घिरे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का शो जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो स्पॉन्सर अब शो के वैन्यू और तारीख बदलकर कहीं और करवाने वाले हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि यह शो अब पी.ए.पी. कॉम्पलैक्स में होगा।
हालांकि इस बाबत अभी परमिशन नहीं ली गई है। शो के स्पॉन्सर पंकज खुराना से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि शो जालंधर में नहीं होगा। जब उनसे पूछा गया कि शो के लिए वैन्यू बदला गया है तो उन्होंने कहा कि शो के वैन्यू बदलने वाली कोई बात नहीं है। इस बारे ए.सी.पी. रैंक के अधिकारी ने बताया कि उनको इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अगर शो के स्पॉन्सर पी.ए.पी. ग्राऊंड में शो करवाएंगे तो उन्हें खुद पी.ए.पी. के अफसरों से परमिशन लेनी होगी। वहीं दूसरी ओर शो को प्रमोट करने वाली एक वैबसाइट के मार्फत दिए नंबर पर जब फोन किया तो उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम वाला शो तो रद्द हो गया है, जल्द ही सिद्धू मूसेवाला का शो पी.ए.पी. ग्राऊंड में होगा। पहले वाली खरीदी टिकटें पी.ए.पी. ग्राऊंड में होने वाले शो में भी चलेंगी। जल्द तारीख का ऐलान किया जाएगा।