हावड़ा से जेयूएफ के चार उग्रवादी गिरफ्तार

हावड़ा से जेयूएफ के चार उग्रवादी गिरफ्तार
Spread the love

कोलकाता

हावड़ा के गोलाबाड़ी इलाके से शुक्रवार को जेलियांगरोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेयूएफ) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। उग्रवादियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को नकली भारतीय नोट के बड़े जखीरे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। उसने हावड़ा में अपने ठिकाने की जानकारियों का खुलासा किया जिसके बाद चारों को गिरफ्तार किया गया। जेयूएफ मणिपुर का उग्रवादी समूह है जो नगालैंड-मणिपुर सीमा पर सक्रिय है।

उन्होंने बताया कि चारों जेयूएफ उग्रवादियों के पास से 34,54,270 रुपये जब्त की गई। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि यह राशि सिम्प्लेक्स के परियोजना प्रबंधक अवजीत धार को मणिपुर के नोनी जिले से 19 फरवरी को अगवा करने के बाद मिली थी। अधिकारी ने कहा कि जेयूएफ के चार उग्रवादियों में से दो असम से और दो मणिपुर से हैं। कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने गुरुवार को शहर के धर्मतला बस टर्मिनल इलाके से असम निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 1,50,000 रुपये के नकली भारतीय नोट बरामद किए थे।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने हमें हावड़ा में छिपे अपने साथियों की सूचना दी। गोलाबाड़ी पुलिस थाना इलाके में छापा मारकर जेयूएफ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!