विरोध के बीच जिवली में बिछाया गया खड़ंजा, तीन लोगों का शांति भंग की धारा में चालान

विरोध के बीच जिवली में बिछाया गया खड़ंजा, तीन लोगों का शांति भंग की धारा में चालान
Spread the love

आजमगढ़

उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज के आदेश पर रविवार को जिवली गांव में पुलिस संग खड़ंजा लगाने पहुंचे प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तीन लोगों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।

तहसीलदार प्रेमप्रकाश राय, थानाध्यक्ष नंद कुमार तिवारी व महिला पुलिस जिवली गांव पहुंचे और जैसे ही ग्राम समाज की जमीन पर खड़ंजा निर्माण शुरू कराया कि विधानचंद्र, हेमचंद्र समेत पूरे परिवार के लोग विरोध करने लगे। इन लोगों का कहना था कि यह हमारी सहन की जमीन है जिस पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। प्रशासन के लोग बिना किसी नोटिस या जानकारी के खड़ंजा लगा रहे हैं। विरोध के बीच ही विधानचंद्र की पत्नी लीला देवी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया लेकिन आग लगाने से पहले ही पुलिस की नजर पड़ी तो उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने महिला समेत हेमचंद राय, अमित राय को थाने भेजकर खड़ंजा निर्माण पूरा कराया। बाद में तीनों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया। तहसीलदार प्रेम प्रकाश राय का कहना है एसडीएम के आदेश पर ग्राम सभा की निधि से खड़ंजा का कार्य हो रहा है। प्रधान ने ग्राम समाज की जमीन पर खड़ंजा लगाने का प्रस्ताव दिया था जो पास हो चुका है लेकिन विधानचंद्र आदि काम को रोक रहे थे।

इसलिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा। विरोध करने वालों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में प्रशासन ने जबरदस्ती यह काम कराया है, क्योंकि जिस जमीन पर यह कार्य हो रहा है वह हमारे घर के सामने सहन की जमीन है। कार्य कराने के लिए प्रशासन की ओर से कोई नोटिस भी नहीं दिया गया था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!