ऋषिकेशः CM रावत और योगी आदित्यनाथ ने अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का किया शुभारंभ

देहरादून
उत्तराखंड के ऋषिकेश में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आरंभ हुआ, जिसमें 11 देशों और 9 राज्यों के योगाचार्य, शिक्षक और योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से मुनि की रेती स्थित गंगा रिसोर्ट में 7 दिवसीय योग महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को विश्वव्यापी पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को योग के केंद्र एवं ऋषिकेश को विश्व योग के केंद्र बिंदु के रुप में स्थापित करने के लिए सरकार ने व्यापक स्तर पर कार्य किया है और अब योग को पर्यटन से जोड़ने के लिओ प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं सीएम रावत ने कहा कि आध्यात्मिक योग के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने का कार्य किया जा रहा है।
योग को विश्व स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए जरुरी बताते हुए रावत ने कहा कि इसकी आवश्यकता आज पूरी दुनिया को महसूस होने लगी है, जिसका परिणाम यह है कि आज विश्व में जहां भी योग की शुरुआत हो रही है वहॉ उत्तराखंड के योग शिक्षकों को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं सम्मान से बुलाया जा रहा है। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में ऋषि परंपरा और साधना के परिणाम स्वरुप योग का उत्थान जीवों के कल्याण के लिए हुआ है।
योग जैसी आध्यात्म और पवित्र विद्या को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने और योग का विश्व गुरु बनने में भारत के प्रधानमंत्री का अथक प्रयास रहा है। आदित्यनाथ ने पीएम योगी के स्वच्छ भारत की सराहना करते हुए कहा कि यदि स्वच्छता के साथ योग को अपनाया जाए तो अनेक बीमारियों से निजात मिल सकती है।
स्वच्छ काया और शरीर में योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक मजबूती एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाया जा सकता है। उन्होने कहा कि विश्व का कोई भी देश जब योग परम्परा से जुड़ता है तो वह भारत की आत्मीयता से जुड़ता है और यह बात देश को गौरवान्वित करती है।