हरिद्वार से देहरादून आ रही बस में अचानक लगी आग

हरिद्वार/देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी में उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि यात्री शीशे और खिड़कियां तोड़कर बस से बाहर कूद गए। घटना देहरादून जिले के नेपाली फार्म के पास का है, जहां पर हरिद्वार से देहरादून आ रही बस अचानक धुआं निकलने लगा।
इस दौरान बस में लगभग 35न यात्री सवार थे। इसी बीच धुआं निकलता देख ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी को रोककर यात्रियों को बाहर निकलने को कहा। ड्राइवर के कहते ही गाड़ी आग की लपटों में घिर गई लेकिन तब तक सभी यात्री शीशे और खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल चुके थे। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
आग लगने की सूचना पर रायवाला पुलिस के द्वारा दमकल विभाग के वाहनों को बुलाकर आग लगी बस पर काबू पाया गया। इसके साथ ही सभी यात्रियों को अन्य वाहन से देहरादून भेजा गया। बता दें कि फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है।