परीक्षा देने से पहले 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकशी

रायपुर
राजधानी रायपुर में कक्षा 12वीं की एक छात्रा का शव उसके ही कमरे में मिला है। छात्रा का फांसी के फंदे पर लटका शव पुलिस ने बरामद किया है। परीक्षा में जाने के लिए परिवार वाले छात्रा को जगाने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो दंग रह गए। दरवाजा खोलने पर उन्होंने देखा कि नाबालिग छात्रा कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकी।
रायपुर के शांति नगर निवासी छात्रा के परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। शंकर नगर रायपुर के विद्यामंदिर स्कूल की छात्रा अंजली श्रीवास को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केन्द्र पहुंचना था। सुबह काफी देर होने के बाद भी जब वो कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार वालों को लगा देर रात तक वो पढ़ी है, इसलिए सुबह जग नहीं पाई है।
परिजनों ने उसे जगाने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खोला। घर के म्यार पर फांसी पर छात्रा लटकी मिली। पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा को नीचे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। छात्रा का शव मिलने के मामले में रायपुर की सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक शव के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।