वैन में बैठकर पुलिस को ही गाली, थूका तो हुई ‘धुलाई’

वैन में बैठकर पुलिस को ही गाली, थूका तो हुई ‘धुलाई’
Spread the love

मुंबई

मुंबई पुलिस अकसर ही अपने अनूठे कारनामों के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर मुंबई पुलिस वायरल हो गई। दरअसल, पुलिस न्यायिक हिरासत में बैठे आरोपियों को वैन में लेकर जा रही थी जब रास्ते में उनमें से एक पुलिस के साथ गाली-गलौज करने लगा। काफी देर तक पुलिसकर्मी सुनते रहे लेकिन आरोपी ने हद तब पार कर दी जब उसने सामने बैठे पुलिसकर्मी पर थूक दिया। इससे गुस्साए बाकी पुलिकर्मियों ने उसे पीट दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के विडियो में दिखाई दे रहा है कि तमाम लोगों के साथ पुलिस से घिरा बैठा युवक मोहम्मद शौकत अली मंसूरी दुस्साहस के साथ गाली-गलौज किए जा रहा है। उसे डिंडोशी अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा था। जानकारी के मुताबिक अपने घर से आया खाना नहीं दिए जाने के चलते नाराज शौकत पुलिसकर्मियों के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगा।हालांकि, सभी उसकी बातों को नजरअंदाज करते हैं।

तभी अचानक वह सामने बैठे पुलिसकर्मी के ऊपर थूक देता है। इससे यह पुलिसकर्मी उठता है और इस युवक को पीट देता है। बाकी पुलिसकर्मी भी आगे आते हैं और युवक को सबक सिखा देते हैं। घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराएं लगाते हुए शौकत के ऊपर केस ठोंक दिया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!