कोरोनावायरस दिल्ली तक पहुंचा, दूसरा मरीज तेलंगाना में मिला

कोरोनावायरस दिल्ली तक पहुंचा, दूसरा मरीज तेलंगाना में मिला
Spread the love

नई दिल्ली

कोराेनावायरस का एक पॉजेटिव केस दिल्ली में मिला है। दूसरा मामला तेलंगाना से सामने आया है। दोनों मरीजों पर फिलहाल नजर रखी जा रही है। नई दिल्ली के मामले में शख्स इटली से आया है और वहीं तेलंगाना में प्रभावित शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री दुबई से आया है। आपको बताते जाए इससे पहले केरल में तीन मरीज काेरोना वायरस से पीड़ित पाए गए थे। उनका इलाज करके उनको स्वस्थ कर दिया गया है। अब तो उनको अस्पताल से छुट्‌टी भी मिल गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इसके अलावा तेलंगाना में भी एक अन्य कोरोनावायरस से संक्रमण का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि सीओवीआईडी-19 संक्रमण का एक मामला दिल्ली और एक तेलंगाना से सामने आया है। दिल्ली वाला मरीज इटली गया था, जबकि तेलंगाना वाला मरीज पूर्व में दुबई की यात्रा कर चुका है। उनकी यात्राओं के अन्य विवरणों का पता लगाया जा रहा है।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों मरीज स्थिर हैं और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में केरल के तीन व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। लेकिन स्वस्थ होने के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बीमारी को नियंत्रित करने के लिए भारत में 21 अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर दो हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है। भारत सरकार तीन बार भारतीय विद्यार्थियों सहित अन्य विदेशी नागरिकों को चीन से सुरक्षित स्वदेश लेकर आई है।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के केंद्र बन चुके चीन के वुहान प्रांत से लाए गए संक्रमण संदिग्ध नागरिकों को सेना व आईटीबीपी के छावला और मानेसर स्थिति कैंपों में अलग से शिविर लगाकर रखा गया था। आपको बताते जाए कि चीन में काेरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 3000 पार कर गई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!