कोरोना का खतरा: भारत ने ईरान के नागरिकों पर लगाई वीजा की पांबदी

कोरोना का खतरा: भारत ने ईरान के नागरिकों पर लगाई वीजा की पांबदी
Spread the love

नई दिल्ली

भारत ने ईरान के नागरिकों फिलहाल के लिए वीजा देने पर पाबंदी लगा दिया है। भारत ने यह निर्णय कोरोना वायरस को देखते हुए लिया है। भारत ने यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोला अली खामेनेई के सलाहकार मोहम्मद मीरमोहम्मदी की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

हम बता दें कि ईरान में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें स्टूडेंट्स, मछुआरे और तीर्थयात्री शामिल हैं जो स्वदेश लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, वहां कोई भी भारतीय कोरोना की संपर्क में नहीं आया है। भारतीयों की वापसी का मुद्दा विभिन्न राज्यों की सरकारों ने केंद्र के समक्ष उठाया है। विदेश मंत्रालय मामले पर संज्ञान लेते हुए उनकी वापसी सुनिश्चित करने में जुटी हुई है।

वहीं, भारतीय दूतावास ईरान में मौजूद तीर्थयात्रियों, स्टूडेंट्स और भारतीय समुदाय के संपर्क में है। उन्हें हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि चीन के बाद कोरोना से सबसे अधिक मौतें ईरान में हुई हैं और इसका असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। ईरान में अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,501 लोग वायरस की चपेट में हैं।

ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने सोमवार को बयान जारी किया, ‘ईरानी नागरिकों और 1 फरवरी के बाद ईरान यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों को जारी किया गया वीजा/ई-वीजा रद्द कर दिया है। ये उनके लिए है जिन्होंने भारत में अभी प्रवेश नहीं किया है। ये विदेशी नागरिक हवाई, थल या समुद्री मार्ग से भारत में प्रवेश नहीं कर सकते।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!