शेयर बाजार में बहार, 544 अंक की बढ़त पर सेंसेक्स में भी भारी तेजी

मुंबई
गिरावट से उबरता हुआ बीएसई का सेंसेक्स आज की शुरुआती कारोबार में 541 अंक उछल गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 544.71 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38657.51 अंक पर चल रहा है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी 167.45 अंक यानी 1.45 प्रतिशत उछलकर 11297.65 अंक पर पहुंच गया है। मंगलवार को सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले।
शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में वेदांता लिमिटेड, एम एंड एम, यस बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टीस, जी लिमिटेड और आईओसी के शेयर शामिल हैं। इसक ेअलावा पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, ऑटो, रियल्टी, मीडिया, एफएमसीजी और मेटल भी हरे निशान पर चल रहे हैं।
सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 153.27 अंक टूटकर 38,144.02 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 69 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,132.75 अंक पर बंद हुआ। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आने की जानकारी देने के बाद निवेशकों में घबराहट बढ़ने से सेंसेक्स फिसलकर बंद हुआ।
जनवरी में करीब आठ साल के उच्च स्तर पर रहने के बाद देश का विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि फरवरी में धीमी पड़ी है। कोरोना वायरस के कारण व्यापार धारणा प्रभावित हुई है। आईएचएस मार्किट इंडिया के विनिर्माण क्षेत्र के पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) फरवरी 2020 में 54.5 पर रहा। यह आंकड़ा जनवरी के 55.3 अंक के मुकाबले नीचे है।