सरहिंद नहर से मिले 2 शव, एक-दूसरे के साथ बंधे थे हाथ

फरीदकोट
फरीदकोट के तलवंडी रोड से गुजरती सरहिंद नहर से गत देर शाम 2 अज्ञात शव बरामद हुए हैं। इस बात का पता चलते ही सारे इलाके में सनसनी फैल गई, जिस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए। पानी में बह कर आए दोनों शव तलवंडी रोड पर बने पुल के नीचे फंस गए थे।
जब वहां से गुजर रहे लोगों की शवों पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर की समाज सेवी संस्था सहारा क्लब के वालंटियरों की मदद से दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मृतकों की उम्र 30-32 साल की है। दोनों के हाथ एक-दूसरे के साथ दुपट्टे से बंधे हुए थे, जिससे यह मामला प्रेम संबंधों का लगता है।
पुल के नीचे फंसने से दोनों के हाथ खुल गए। पुलिस ने कहा कि वह अभी यह नहीं बता सकते कि यह मामला खुदकुशी का है या फिर उन्हें किसी ने बांध कर फेंका है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमार्टम के लिए 24 घंटो के लिए स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज की मोर्चरी में रखवा दिया है।