लुटेरोने जेवर व लाखों की नगदी लेकर हुए फरार

रामनगर बाराबंकी।अज्ञात ससस्त्र बदमाशों ने बीती देर बलरामपुर में पोस्ट एक दरोगा के घर में घुसकर कट्टे की नोक पर जेवरात और 75 हजार नगदी उठा ले गए। इसी रात इसी गांव के दूसरे घर में भी चोर घर में घुसे और लाखों के जेवर व 20 हजार नकदी भी लेकर फरार हो गए।चोरों ने इस गांव में जमकर तांडव किया और किसी को भनक नहीं लगी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। रामनगर थाने की किशनपुर गांव में सड़क के किनारे विकास सिंह का घर बना है उनके माताजी निर्मला व छोटे-छोटे बच्चे आयु और एक बच्ची एक कमरे में सो रहे थे।
बाहरी कमरे में उनका पुत्र मोनू सो रहा था बीती रात अज्ञात बदमाश घर के पीछे से लगी खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर आए और जहां निर्मला लेटी थी ।उस कमरे में घुस गए एक ने निर्मला की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उनका पायल व गले के सोने की चेन निकलवा लिया तथा अन्य बदमाश अलमारी तोड़कर उसमें रखे जेवर नगदी उठा लिए।
और खिड़की के रास्ते वापस चले गए बदमाशों के जाने के बाद और सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची ने गहनता से छान बीन की इसी रात इसी गांव के अंदर मुन्ना सिंह के घर पर भी चोरों ने धावा बोला दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में घुस गए और उसका ताला तोड़कर अलमारी को भी तोड़ा घर में रखी लाखों के जेवर व 20 हजार की नगदी उठा ले गए। यहां भी सुबह जानकारी मिली पुलिस ने दोनों स्थानों पर डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट लेकर जांच पड़ताल की मगर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं हो सकी है। समाचार लिखे जाने तक परिजन थाने पर तहरीर लेकर मौजूद थे।
बताया जाता है कि निर्मला सिंह के घर में पिछले साल भी बदमाशों ने चोरी की थी और करीब 82 हजार की नकदी चुरा ले गए थे ।चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत है। जिन घरों में चोरी हुई है।वह संभ्रांत परिवार के है और गांव में उनका रसूख भी ह। इनके यहां चोरी होने से अन्य छोटे लोग काफी डरे हुए हैं। कोतवाल ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा