बिना सेमीफाइनल खेले सीधे फाइनल में पहुंचा भारत, कोहली की पत्नी अनुष्का ने जताई निराशा

सिडनी
टीम इंडिाया ने बारिश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को सेमीफाइनल मैच रद्द हो जाने से पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जिसके बाद फैंस से लेकर क्रिकेट जगत से अलग-अलग रय सामने आ रही है। ऐसे में बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सेमीफाइनल रद्द होने पर काफी निराशा जताई है।
दरअसल, अनुष्का ने अपने ट्विटर अकाउंट में इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बारिश ने मैच का मजा खराब कर दिया जबकि हम सभी एक बेहतरीन मैच के गवाह बनना और हमारी ब्लू गर्ल को फाइनल में शान से पहुंचते देखना चाहते थे। लेकिन कोई बात नहीं, हम इस जीत को होनों हाथों से हंसते मुस्कुराते चेहरे के साथ स्वीकार करते हैं। अब आखें 8 मार्च का इंतजार और नहीं कर पा रही हैं।’
बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच यहां सेमीफाइनल मुकाबले में पहले से बारिश की आशंका व्यक्त की गई थी और यह तय था कि यदि मैच धुल जाता है तो भारतीय टीम अपने बेहतर ग्रुप रिकॉर्ड के कारण फाइनल में पहुंच जाएगी।