हड़ताल पर कर्मचारी, रजिस्ट्री कार्यालयों में लटका ताला

रायपुर
छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्री कार्यालयों में बुधवार को ताला लटका रहा. प्रदेश के सभी 28 जिलों के रजिस्ट्री अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल किया और किसी भी कार्यालय में काम नहीं हुआ, जिससे पूरे प्रदेश भर में रोजाना होने वाली करीब 2 हजार रजिस्ट्री नहीं हो पाईं, जिससे शासन को मिलने वाले लगभग 10 करोड़ रुपयों का राजस्व अटक गया है ।
रजिस्ट्री कराने के लिए जो लोग पहुंच रहे थे, उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ा. रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने रायपुर के बूढ़ा तालाब धरनास्थल में प्रदर्शन किया. रजिस्ट्री अधिकारी, कर्मचारी संघ के सचिव वीरेन्द्र श्रीवास का कहना है कि 20 सालों से वे लोग लगातार वेतन विसंगति दूर करने, राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने और पदोन्नति की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि इतने सालों में पहली बार वे लोग काम बंद करके हड़ताल कर रहे हैं।
संघ के अध्यक्ष योगेश शुक्ला का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार ने अगर ध्यान नहीं दिया तो कल 5 मार्च से लेकर 15 मार्च तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे. साथ ही निर्धारित समय 10.30 से 05.30 बजे तक ही काम करेंगे. इसके बाद भी अगर ध्यान नहीं दिया गया तो उसके बाद अनिश्चतकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं ।
वहीं रजिस्ट्री आफिस में रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिलासपुर से रजिस्ट्री कराने रायपुर पहुंचे गणेश राम देवांगन का कहना है कि वे सुबह से निकलकर रजिस्ट्री कराने रायपुर पहुंचे हैं, लेकिन यहां अधिकारियों के हड़ताल पर होने की नोटिस चस्पा है। वे अपनी दुकान बंद करके रायपुर आए हैं।