माफी मांगने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे सिद्धू मूसेवाला

अमृतसर
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अपने पिता के साथ माफी मांगने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे । दरअसल सिद्धू मूसेवाला की तरफ से अपने एक गीत में ‘मां भागो’को लेकर गलत शब्दावली इस्तेमाल की गई थी, जिस पर अलग-अलग संगठनों की तरफ से विरोध -प्रदर्शन किया गया था।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कई माह से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलना चाहते थे। सिद्धू मूसेवाला ने गीत पर विवाद शुरू होता देख कर सोशल मीडिया पर लाइव होकर भी माफी मांगी थी और श्री अकाल तख्त साहिब जी को माफीनामा भी लिखा था। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला अमृतसर में परिवार सहित पहुंचे थे परन्तु उस समय श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार मौजूद नहीं थे।