10 एकड़ में अवैध प्लाटिंग नगर निगम ने रोका जल्द होगी एफआईआर

10 एकड़ में अवैध प्लाटिंग नगर निगम ने रोका जल्द होगी एफआईआर
Spread the love

रायपुर

नगर निगम के आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर गुरुवार को जोन 5 के रायपुरा इंद्रप्रस्थ फेस 2 योजना क्षेत्र के समीप लगभग 10 एकड़ में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई गई। निजी भूमियों पर विभिन्न स्थानों में की जा रही अवैध प्लाटिंग की शिकायत सही मिलने पर जोन 5 कमिश्नर अरूण कुमार धु्रव के नेतृत्व व जोन सहायक अभियंता आरएन पटेल,जोन उपअभियंता नगर निवेश सैय्यद जोहेब सहित संबंधितों की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।

जोन 5 कमिश्नर धु्रव ने कहा कि विभिन्न व्यक्तियों की ओर से लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में निजी भूमियों पर अवैध प्लाटिंग करने की शिकायतें निरीक्षण के दौरान सही मिली। अज्ञात लोगों ने कही एक एकड़, कही 3 एकड़ इस प्रकार भिन्न स्थानों में लगभग 10 एकड़ निजी भूमि पर अवैध मुरम रोड बनाकर प्लाटिंग का कार्य प्रारंभ किया था।

निर्मित अवैध मुरम रोड को थ्रीडी लगाकर काटा गया। उक्त निजी भूमियों के वास्तविक भूमि स्वामियों की जानकारी जल्द निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग को देने तहसीलदार रायपुर को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। जानकारी आते ही वास्तविक भूस्वामियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!