CORONA VIRUS के विरुद्ध तैयारी का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंचे केन्द्रीय अधिकारी

CORONA VIRUS के विरुद्ध तैयारी का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंचे केन्द्रीय अधिकारी
Spread the love

देहरादून

राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (एनडीएमए) केन्द्र सरकार के अपर सचिव थीरूपगल कोरोना वायरस से बचने, सावधानी बरतने और जन जागरूकता को बढ़ाने सम्बन्धी उत्तराखंड सरकार की तैयारियों का जायजा लेने देहरादून पहुंचे। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) सभागार में राज्य के विभिन्न विभागों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए थीरूपगल ने कहा कि राज्य में इस मौसम में अधिकत्तर पर्यटकों का आवागमन होता है, इसलिए इस वायरस से निपटने के लिए सिर्फ राज्य या जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि ब्लॉक स्तर पर तैयारी मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आपस में सभी विभागों में सामंजस्य बैठना बहुत जरूरी है।

वहीं बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस सम्बन्धित सलाह (एडवाइजरी) जारी की गई। बताया गया कि नेपाल सीमा से सटे जिलों जहां 700 से लगभग एक हजार लोग लगातार आते रहते हैं, उनको जांचने और कोरोना का वायरस किसी भी लापरवाही की वजह से यहां न पहुंचे इसका ध्यान रखते हुए निगरानी टीम, एम्बुलेंस, सशस्त्र सीमा बल की टीम, आशा कर्मी, डॉक्टर, फार्मासिस्ट आदि ऐसे इलाकों में खासकर तैनात किए गए हैं।

बताया गया कि राज्य में सेंसर थर्मामीटर तापमान की भी व्यवस्था है। यदि किसी भी प्रकार के कोरोना वायरस के लक्षण किसी व्यक्ति में नजर आते हैं तो उसे तुरंत आइसोलेटेड वार्ड में रखा जाएगा। वर्तमान में 241 आइसोलेटेड वाडर्स हैं, जिनमें सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पताल की भी सेवाएं ली जाएंगी। जरूरत पड़ने पर देहरादून में दून अस्पताल, गांधी अस्पताल, ऋषिकेश एम्स के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सेवाएं भी ली जाएंगी।

थीरूपगल ने सभी विभागों को सुझाव दिया कि संवेदनशील इलाके जहां भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित होती है जैसे गंगा आरती, वहां होर्डिंग, स्क्रीन, सूचना के माध्यम से जन जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के बचाव हेतु परामर्श को लोगों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक गुरुओं के माध्यम से भी जागरूकता संदेश को समुदायों तक पहुंचाया जाए ताकि सही समय पर सावधानी के साथ इस वाइरस को फैलने से रोका जाए।

नागरिक उड्डयन और हवाई अड्डा प्राधिकरण को कहा गया कि वह भी जागरूकता संदेशों को बैनर, दृश्य माध्यम से एयरपोर्ट के स्क्रीन एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों में लगाएं और भारत सरकार के निर्देशानुसार हवाई अड्डे से हर आने जाने वाले व्यक्ति की निगरानी हो तथा अधिक आइसोलेटेड वाडर्स का प्रबंध किया जाए और रेडियो टीवी, अखबार के माधयाम से कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को लोगों के साथ साझा करें।

केंद्र सरकार के अपर सचिव ने हेल्थ विभाग की त्वरित कारर्वाई दल के बारे में भी जानकारी ली। वर्तमान में उत्तराखंड में 108 त्वरित कार्रवाई दल ब्लॉक स्तर तक तैनात है। उन्होंने कहा कोरोना को आपदा की तरह ही समझते हुए आवास में सभी विभाग सामंजस्य स्थापित कर के अपना कार्य करे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!