गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद CM ने जनता के साथ खेली होली

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद CM ने जनता के साथ खेली होली
Spread the love

गैरसैंण

उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की घोषणा के बाद गैरसैंण और भराड़ीसैण में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ होली खेली। मुख्यमंत्री के साथ-साथ अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी जनता के साथ होली खेली।

गैरसैण से लगभग 15 किलोमीटर दूर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सीएम रावत ने भी होली मिलन का आयोजन किया। इस समारोह में रावत का स्थानीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के बाद देश-विदेश में रहने वाले उत्तराखंडवासी बधाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थापना का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों का विकास एवं सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।

आन्दोलनकारियों एवं राज्य की जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। बता दें कि सीएम रावत ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा के बाद जनता में कितना उत्साह है, यह इससे साबित होता है कि बड़ी संख्या में लोग गैरसैंण पहुंचकर एक-दूसरे को होली के रंग लगा रहे हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!