श्री दरबार साहिब परिसर में दल खालसा और SGPC टास्क फोर्स के बीच झड़प

अमृतसर
श्री दरबार साहिब परिसर में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब एस.जी.पी.सी. की टास्क फोर्स और दल खालसा के समर्थक आपस में भिड़ गए। दरअसल दल खालसा के समर्थक आज यहां मूल नानकशाही कैलेंडर रिलीज करने आए थे, जिस पर एस. जी. पी. सी. को ऐतराज़ था क्योंकि उस कैलेंडर पर कुछ शब्दावली ऐसी थी जिस पर ऐतराज़ जताया जा रहा है।
उधर, जब इस कैलेंडर की रिलीज को रोका गया तो दोनों गुटों में झड़प हो गई, यहां तक कि दोनों गुट हाथापाई पर उतर आए। इस मौके पर दल खालसा की तरफ से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए और कैलेंडर को रिलीज करके वहां से चले गए। दूसरी तरफ़ इस मामले पर एस. जी. पी. सी. कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस कैलेंडर पर पाकिस्तान का शुक्राना किया गया है, जिस पर ऐतराज़ जताया जा रहा है।