यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ईडी ऑफिस पहुंचे

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ईडी ऑफिस पहुंचे
Spread the love

मुंबई

यस बैंक आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। यस बैंक के संस्थापक ईडी के आफिस आज पहुंच गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है। ईडी ने राणा के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है। उनके घर पर रात भर छापे भी मारे गए। लेकिन उनके आवास पर हुई छापेमारी में कई सबूत ईडी के हाथ लगे हैं।

ऐसे में जिस तरह जांच चल रही है, राणा की मुश्किलें बढ़नी तय है। रिजर्व बैंक ने बैंक के नकदी संकट को देखते हुए 3 अप्रैल तक सिर्फ 50 हजार रुपए निकालने की छूट दी है। हालांकि यह भी साफ किया गया है कि इमरजेंसी में ग्राहक 5 लाख रुपए तक की निकासी कर सकते हैं। बैंक की इस दुर्दशा के पीछे बैड लोन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बैंक ने एलएंडएफएस, जेट एयरवेज, कॉक्स एंड किंग्स, सीजी पावर, दीवान हाउसिंग और कैफे कॉफी डे जैसी कई ऐसी कंपनियों को लोन दिए, जिनका वित्तीय लेनदेन का रिकॉर्ड साफ नहीं था।

इन सभी कंपनियों का एनपीए रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया है। आपको बताते जाए कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज बताया कि YES BANK के 49 प्रतिशत शेयर खरीदने पर विचार कर रहे हैं। हम इस डार्फ्ट पर कार्य कर रहे हैं। एसबीआई की यस बैंक में 2450 करोड़ रुपए का इनवेश करने की योजना है। एसबीआई के चेयरमैन ने कहा कि यस बैंक के जो भी खाताधारक और निवेशको को घबराने की आवश्यकता नहीं है। कुछ दिनों की बात है खाताधारकों का संकट दूर हो जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!