होला-मोहल्ला मनाकर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ भयानक हादसा

जालंधर
होले मोहल्ले पर श्री आनंदपुर साहिब से माथा टेककर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में 1 महिला की मौत हो गई,जबकि 15 को करीब लोग घायल हो गए। हादसा अमृतसर हाईवे पर घटित हुआ।
जब छोटे हाथी को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छोटे हाथी के परखच्चे उड़ गए जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 15 के करीब श्रद्धालु जख्मी हो गए । घायल को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।