कोरोना वायरस: 118,129 मरीज जुझ रहे जिंदगी-मौत की जंग

बीजिंग
विश्व के 104 से अधिक देश कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 4270 हो चुकी है जबकि 118,129 पीडि़त लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। चीन में खतरनाक कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर 3158 हो गई जबकि 80,770 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 61,000 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है। चीन की राज्य स्वास्थ्य समिति को देश के 31 प्रांतो से मिली जानकारी के अनुसार अबतक करीब 80,778 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है और करीब 16,145 मरीजों को सख्त निगरानी में रखा गया है जिनमें से 4492 की हालत गंभीर है।
करीब 61,475 मरीजों को ठीक होने के बाद से अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।” चीन में इस वायरस से 17 और लोगों की मौत हो गई। इटली में 631 की मौत, 8514 लोग संक्रमि इटली में इस जानलेवा वायरस से 631 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8514 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हैं । वहीं, 1004 लोगों की हालत अब स्थिर है। इटली में 5038 लोगों को अस्पताल, 877 को इंटेंसिव केयर और 2599 लोगों को घरों में अलग-थलग रखा गया है।
वितुर्की में बुधवार को कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई। हाल में यूरोप की यात्रा से लौटे एक शख्स को यह संक्रमण हुआ है और उसकी सेहत ठीक है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तिन कोका ने कहा कि जिस व्यक्ति के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का संदेह था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री ने तुर्की के निवासियों से अपील की कि अगर मुमकिन हो तो विदेश यात्रा पर जाने से बचें।
पनामा के स्वास्थ्य मंत्री रोजेरियो टर्नर ने देश में कोरोनावायरस के आठ मामलों की पुष्टि की है जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मध्य अमेरिका में कोरोनावायरस से मौत का यह पहला मामला है। टर्नर ने पनामा सिटी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंगलवार को कहा, ‘आठ मरीजों में से एक शख्स आईसीयू में है जबकि एक अन्य की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मौत हो गई है।’अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन और अमेरीकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कोरोनावायरस के चलते अपनी आने वाली रैलियां रद्द कर दी हैं।
दोनों नेताओं ने मंगलवार को अपनी आगामी रैलियों को रद्द करने की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक बर्नी सैंडर्स ने क्लीवलैंड में होने वाली अपनी रैली को जनस्वास्थ्य और सुरक्षा के चलते रद्द कर दी। वहीं, बिडेन ने भी क्लीवलैंड में होने वाली कैली रद्द करने का एलान किया। बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 से ज्यादा हो गई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोरोनावारयस से बुरी तरह प्रभावित चीनी प्रांत वुहान का दौरा करके लौटे। जिनपिंग ने कहा कि चीन कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इसका जमकर मुकाबला कर रहा है।
उन्होंने कहा कि वुहान में हालात काबू में है। गौरतलब है कि कोरोनावायरस की शुरुआत वुहान प्रांत से ही हुई थी। ईरान में कोरोनावायरस से 54 लोगों की मौत हो गई। ईरान में कोरोनावायरस से एक दिन मरने वाले लोगों की यह संख्या अब तक की सबसे अधिक है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोनावायरस के लिए जांच की गई थी। पेंस ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘मैं ईमानदारी से इस सवाल का जवाब नहीं जानता, लेकिन हम इस सवाल को आगे भेजेंगे और जल्द ही आपको व्हाइट हाउस के चिकित्सक के हवाले से जवाब देंगे।’