ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस ने बंद की उड़ानें, CEO नहीं लेंगे वेतन

सिडनी
ऑस्ट्रेलियाई विमानन कंपनी क्वांटास ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते वह अपने ज्यादातर एयरबस ए380 विमानों की उड़ान बंद कर रही है और चूंकि उसकी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हो गई हैं, इसलिए उसके सीईओ अपना वेतन नहीं लेंगे। क्वांटास और उसकी सस्ती विमानन सेवा जेटस्टार ने अगले छह महीनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में लगभग 25 प्रतिशत की कटौती की है। उधर, इटली में फैले कोरोनावायरस को देखते हुए पड़ोसी देश स्पेन ने उसके साथ सभी हवाई यातायत पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके अलावा कोरोना वायरस के खतरे के कारण मलेशिया और थाईलैंड द्वारा एक क्रूज जहाज को प्रतिबंधित किए जाने के बाद सिंगापुर उसे लंगर डालने की इजाजत देगा। अधिकारियों ने सोमवार (9 मार्च) को यह जानकारी दी। इस जहाज पर करीब दो हजार यात्री सवार हैं। ‘कोस्टा फॉर्च्यून’ जहाज को हाल के दिनों में थाईलैंड के फुकेत द्वीप और मलेशिया के पेनांग शहर से वापस लौटा दिया गया था, जबकि इस पर सवार किसी भी यात्री और चालक दल के सदस्यों में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण नहीं थे। हालांकि, इस जहाज पर इटली के दर्जनों पर्यटक सवार हैं, जो इस वायरस से प्रभावित है। हालांकि, अब जहाज को मंगलवार (10 मार्च) के तय कार्यक्रम के अनुसार सिंगापुर अपने एक बंदरगाह पर रूकने की इजाजत देगा।
शहर के पोत विभाग और पर्यटन बोर्ड ने कहा कि डॉक्टर द्वारा जहाज पर सवार हर व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच एवं स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद ही उन्हें सिंगापुर शहर में प्रवेश की इजाजत मिलेगी। जहाज पर इटली से हाल ही में यात्रा कर लौटे लोगों के सवार होने के कारण थाईलैंड ने अपने यहां रूकने की इजाजत नहीं थी। जबकि मलेशिया ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देशभर के बंदरगाहों पर जहाज के रुकने पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि, सिंगापुर ने पिछले हफ्ते उन पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी, जिन्होंने हाल में उत्तरी इटली की यात्रा की है। दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस से अब तक एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 3,500 से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं।