चिटफंड घोटाले में हैदराबाद व कोलकाता में 16 स्थानों पर सीबीआइ छापा

कोलकाता
सीबीआइ की टीम ने चिट फंड घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता और हैदराबाद में 16 से अधिक स्थानों छापेमारी की। जांच से जुड़े सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई टीमें अशोक ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशकों व अधिकारियों के हैदराबाद और कोलकाता स्थित आवासीय परिसरों में छापेमारी की। इस कंपनी पर निवेशकों से 20 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है।
सीबीआइ अधिकारी ने कहा कि कंपनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कोलकाता में सीबीआइ की आर्थिक अपराध (ईओ) इकाई ने मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि कंपनी ने निवेशकों से मोटे ब्याज देने के नाम पर रकम ली थी और इसके बाद से रुपये नहीं लौटाया। इस छापे के दौरान कई दस्तावेज व तथ्य जब्त किए गए हैं।