पंजाब में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संदिग्ध, संख्या हुई 13

पंजाब में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संदिग्ध, संख्या हुई 13
Spread the love

चंडीगढ़

राज्य में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ौतरी हो रही है। सरकार द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अब संदिग्ध मरीजों की संख्या 13 हो गई है जबकि गत सोमवार को यह संख्या 10 थी। अभी तक सिर्फ इटली से आए एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसका अमृतसर के सरकारी मैडीकल कालेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिन 3 अन्य मरीजों को संदिग्ध माना गया है, उन्हें अमृतसर एयरपोर्ट पर स्क्रीन किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार केंद्र से प्राप्त उन 6,213 व्यक्तियों, जिनकी विभिन्न कोरोना प्रभावित देशों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है, में से 278 व्यक्तियों का अभी पंजाब सरकार का स्वास्थ्य विभाग पता नहीं लगा पाया है, जबकि अन्य 218 का पता लगाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है। बुलेटिन के अनुसार अमृतसर व मोहाली एयरपोर्ट पर क्रमश: 55,937 व 6,115 यात्रियों की स्क्रीङ्क्षनग की गई।

इनमें से सिर्फ अमृतसर हवाई अड्डे पर स्क्रीन किए गए व्यक्तियों में से 7 को संदिग्ध पाया गया है। इसके अलावा वाघा/अटारी बार्डर चैक पोस्ट पर 6,204 व गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक चैक पोस्ट पर 15,594 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। केंद्र से प्राप्त 6,213 यात्रियों की सूची में से 13 व्यक्ति कोरोना वायरस के लिए संदिग्ध पाए गए हैं, जबकि 3,682 की निगरानी की 28 दिन की समय सीमा पूरी हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार अभी तक 1 संदिग्ध की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जबकि 82 नमूनों में से 70 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है।

9 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 2 सैंपल लैबोरेटरी द्वारा रिजैक्ट किए गए हैं। स्क्रीङ्क्षनग के बाद जिन 1,597 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है, उनमें से 13 संदिग्ध व्यक्तियों को अस्पतालों में दाखिल किया गया है, जबकि अन्य 1,584 को घरों में अलग-थलग रखकर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!