पंजाब एग्रो के चेयरमैन ने मारा छापा, एक दर्जन से अधिक कर्मचारी मिले अनुपस्थित

पटियाला
पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के चेयरमैन जोगिन्द्र सिंह मान ने वीरवार को सुबह 8.30 बजे पटियाला स्थित विभाग के जिला कार्यालय पटियाला और फतेहगढ़ साहिब के कार्यालय में अचानक छापा मारा। इस दौरान एक दर्जन के लगभग कर्मचारी अनुपस्थित मिले। पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन के जिला पटियाला और जिला फतेहगढ़ साहिब के कार्यालय पटियाला के सरङ्क्षहद रोड में स्थापित हैं।
जोगिन्द्र सिंह मान सुबह 8.30 बजे यहां पहुंच गए थे और वह 9.30 बजे तक दफ्तर के गेट पर खड़े रहे। इसके बाद उन्होंने हाजिरी रजिस्टर मंगवाया, जिस दौरान यह बात सामने आई कि आधा दर्जन कर्मचारी व अधिकारी अनुपस्थित थे। जिला मैनेजर बेशक छुट्टी मंजूर करवा कर गए थे, परन्तु उनसे निचले कर्मचारी 10 बजे तक दफ्तर नहीं आए। इस दौरान उन्होंने जिला फतेहगढ़ साहिब और जिला पटियाला के रिकार्ड की चैकिंग भी की।
बातचीत करने पर स. मान ने कहा कि 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इन कर्मचारियों ने न तो छुट्टी दी थी और न ही वे सुबह 9.30 बजे तक दफ्तर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होना चाहिए। जो कर्मचारी फील्ड में हों, उनको मूवमैंट रजिस्टर में जानकारी देनी चाहिए कि वे विभाग के किस काम से गए हैं।